सामान्य प्रश्न

प्रश्न क्रमांक 1: विभागीय वेबसाईट के माध्यम से नीलाम / निविदा कैसे अपलोड करें?
उत्तर : विभागीय वेबसाईट के माध्यम से नीलाम / निविदा अपलोड करने हेतु विभागीय वेबसाईट में दर्शाये गये टेब "निविदा" पर क्लिक करने के उपरांत "नई निविदा / नीलाम अपलोड करने हेतु क्लिक करें।" लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के उपरांत एकल लागिन पृष्ठ खुलेगा जिसमें संबंधित वृत्त / वनमंडल को उपलब्ध कराये गये ई-मेल एवं पासवर्ड को डालने के पश्चात लागिन बटन पर क्लिक करें। लागिन बटन पर क्लिक के उपरांत ऐप्लीकेशन पैनल खुलेगा जिसमें "निविदा प्रबंधन प्रणाली" लिंक पर क्लिक करने के पश्चात निविदा / नीलाम डेशबोर्ड खुलेगा जिसमें "नई निविदा / नीलाम अपलोड" टेब पर क्लिक करने के उपरांत निविदा / नीलाम का प्रकार चुनें। निविदा / नीलाम का प्रकार चुनने के पश्चात दिये गये फार्मेट में सभी फील्ड भरें एवं निविदा प्रपत्र अथवा विज्ञप्ति प्रपत्र की स्केन कापी भी अपलोड करने के पश्चात "अपलोड करें" बटन पर क्लिक करें। अपलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका निविदा / नीलाम विभागीय सर्वर पर अपलोड हो कर निविदा / नीलाम के डेशबोर्ड पर दिखेगा।
प्रश्न क्रमांक 2: विभागीय वेबसाईट के माध्यम से विभिन्न ऐप्लीकेशनों का उपयोग किस प्रकार किया जाये?
उत्तर : विभागीय ऐप्लीकेशनों को देखने एवं उन्हें अद्ययत करने हेतु विभागीय वेबसाईट पर दिये गये टेब "एकल लागिन" पर क्लिक करें। एकल लागिन विभिन्न ऐप्लीकेशनों का संग्रह है जिसे वन विभाग ने विभागीय एवं आम नागरिकों के उपयोग हेतु तैयार किया है इसकी सहायता से सभी ऐप्लीकेशनों को अतिथि के रूप में प्रवेश कर एक ही स्थान पर देखा जा सकता है एवं ऐप्लीकेशनों को अद्ययत करने हेतु विभागीय ई-मेल एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया