- राज्य में वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के लिये संवेदनशील क्षेत्रों में वन भूमि पर अतिक्रमण अवैध वृक्ष कटाई, अवैध उत्खनन एवं अवैध शिकार आदि वन अपराधों में पेशेवर अपराधिक तत्व शामिल रहते हैं, जो वन कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही में बाधा डालने में सक्षम हैं। ऐसे असामाजिक तत्व हथियारों का उपयोग भी करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में वन अपराधियों से आमना-सामना एवं मुठभेड़ होने की अनेक वारदातें होती हैं।
वर्ष 2023 में वन अपराध प्रकरणों में कार्यवाही के दौरान वन कर्मियों के कर्तव्य निष्पादन के दौरान उनके ऊपर हमले की 18 घटनायें हुईं जिसमें 12 वन कर्मचारी घायल हुये। डिण्डोरी वन मण्डल अंतर्गत 05 मई 2024 को श्री राजेन्द्र सिंह कुसरे, प्रभारी वनपाल परिक्षेत्र सहायक बटौधा का शासकीय कार्य निर्वहन (जंगल की आग बुझाने) के दौरान निधन।
- (अ) वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशासन सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत वन सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु वन चौकियों में सुरक्षा श्रमिको की व्यवस्था, वन चौकी हेतु सुरक्षा सामग्री, पेयजल, सुरक्षा किट (हेलमेट, चेस्टगार्ड, डंडा आदि), सीसीटीवी कैमरा, वन चौकी वाहनो की मरम्मत, टायर ट्युब, वन संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण तथा कम्प्यूटर, प्रिन्टर हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों को राशि उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिये मोबाईल सिम नेटवर्क एवं आवश्यकतानुसार किराये के वाहनों हेतु भी राशि उपलब्ध कराई गई है।
(ब) केन्द्र प्रवर्तित योजना (फॉरेस्ट फायर प्रिवेन्शन एंड मैनेजमेन्ट स्कीम) के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा कार्य, मृदा संरक्षण कार्य, वन अग्नि की प्रति जागरूकता कार्य 55 से अधिक वनमण्डलों को आधुनिक ड्रोन से सुसज्जित कर मानिटंरिग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयास, फायर लाईन कटाई एवं जलाई तथा फायर वाचर्स का नियोजन किया गया।
(स) कैम्पा योजना अंतर्गत अग्नि सुरक्षा हेतु अग्नि रेखाओं, फायर वाचर्स, प्रशिक्षण के साथ साथ ब्रशवुड कटर, ब्लोअर, एवं अग्नि रोधी किट हेतु क्षेत्रीय इकाइयों को बजट उपलब्ध कराया गया है। दूरस्थ वनांचलों में जहॉ अन्य संचार साधन उपलब्ध नहीं है, वहां वायरलेस संचार नेटवर्क को पुनर्स्थापित करने हेतु भी राशि उपलब्ध कराई गई है।
|