डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान - धार

संरक्षित क्षेत्र का नाम : डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान बाग
जिले का नाम : धार
वनमंडल का नाम : धार
जी.पी.एस. : अक्षांश : 22 डिग्री 22 मिनिट 51.00 सेकिंड से 22 डिग्री 20 मिनिट 50.02 सेकिंड
देशांतर : 74 डिग्री 23 मिनिट 21.56 सेकिंड से 74 डिग्री 23 मिनिट 32.14 सेकिंड
क्षेत्रफल : कुल क्षेत्रफल - 89.740 हेक्टेयर 
जैव विविधता संरक्षण का इतिहास :

क्षेत्र में लगभग 6.5 करोड वर्ष पुराने (प्राचीन)‌ दुर्लभ डायनासोर जीवाश्मों की प्राप्ति के कारण पारिस्थिकीय, प्राणी जातीय, वनस्पतीय, भू आकृति विज्ञान, प्राणी वैज्ञानिकीय और जीवाश्म की दृष्टि से पर्याप्त महत्तव का है । यह क्षेत्र वर्ष 2011 में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान बाग के रूप में अधिसूचित किया गया है ।

लेंडस्केप का विवरण : पहाडी एवं समतल भूमि ।  
वन का प्रकार : मुख्यत: दक्षिणीय ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों की श्रेणी में रखा गया है ।  
वनस्पति एवं वन्यप्राणी : The floral Fossils include Gymnosperm, Araucaria, Podocarpus, Jack fruit, Palm tree species and Blue Green algae. The Faunal Fossils include Dinosaur Bones, Eggs, Scat, Echinodermata, Mollusca, fish and Porifera Species.  
रहवास का विवरण : डायनासोर जीवाश्म (अण्डे) रखे गये हैं ।  
पर्यटन जानकारी :
  • पर्यटन प्रवेश द्वार का विवरण :
    • इंदौर से धार राजगढ होते हुये 150 कि.मी.
    • इंदौर से खलघाट कुक्षी होते हुये
    • झाबुआ से जोबट होते हुये
  • पर्यटन जोन : पृथक से निर्धारित नहीं है ।
  • पर्यटन धारण क्षमता : 200 व्यक्ति
  • ठहरने की व्यवस्था :
    ठहरने की व्यवस्था कमरों की संख्या बिस्तरों की संख्या
    निरीक्षण कुटीर (विभागीय) 01 01
    पी. डब्ल्यू. डी. बंगला 02 02
  • रेल मार्ग : नहीं है ।
  • सड़क मार्ग : जोबट - कुक्षी मार्ग पर स्थित है ।
  • वायु मार्ग : इंदौर से दूरी 190 कि.मी. है ।

 

वेबसाइट संबंधी विवरण : उपल्ब्ध नहीं है ।
क्षेत्र की विशिष्टता : 6.5 करोड वर्ष पुराने डायनासोर के जीवाश्म (अण्डे)
सम्पर्क सूत्र : वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र बाग तहसील कुक्षी जिला धार (म. प्र.), फोन: 9724792267, ई-मेल : robagh@mpforest.org

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया