वित्त / बजट

शाखा का परिचय :


मुख्यालय पर स्थापित वित्त/बजट कक्ष का प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वित्त/बजट) होता है तथा वे सीधी प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख के अधीनस्थ एवं उनके निर्देशन में बजट शाखा के समस्त कार्यों का संपादन करते है। शाखा में मध्यप्रदेश वित्त सेवा के अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहते है तथा वह अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वित्त/बजट) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करते है।

बजट कक्ष में महत्वपूर्ण शाखाऐं है - बजट कक्ष, हानि कक्ष, निरीक्षण कक्ष, आ.ले.प. कक्ष, सी.ए.जी. कक्ष, पी.ए.सी. कक्ष, विविध कक्ष, संकलन कक्ष ।


शाखा की मुख्य गतिविधियां :


  • लोक लेखा समिति/महालेखा परीक्षक/महालेखाकार द्वारा उठाये गये आक्षेपों/लेखा परीक्षण कंडिकाओं का उत्तर संचालक (वित्त/बजट) की सलाह एवं सहयोग से परीक्षण कर प्रारूप उत्तर राज्य शासन को भेजना।
  • लंबित लेखा परीक्षण कंडिकाओं के निराकरण हेतु समय-समय पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठकों के आयोजन हेतु पहल करना ।
  • विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों का विभागीय लेखा परीक्षण करना ।
  • लेखा परीक्षण के दौरान उजागर हुई गंभीर प्रकृति की अनियमितताओं तथा लापरवाही के कारण अथवा जान-बूझकर शासन को पहुंचाई गई परिहार्य हानि के लिये उत्तरदायित्व निर्धारण कर दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करना ।
  • वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2012 भाग-1 कंडिका 4.3 अंतर्गत अपलेखन प्रस्तावों के परीक्षण एवं कार्यवाही हेतु गठित समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर कार्यवाही ।
  • विभागीय बजट प्रस्ताव तैयार करना शासन को प्रेषित करना ।
  • मुख्यालय स्थित विभिन्न कक्षों तथा क्षेत्रीय इकाईयों को आवंटित बजट के विमुक्तिकरण तथा विमुक्त बजट के उपयोग की प्रगति का अनुश्रवण।
  • विभिन्न विभागीय कार्यों/गतिविधियों के लिये व्यय के नॉर्म्स निर्धारण के संबंध में कार्यवाही।
  • विभाग के बी.सी.ओ. कोड क्रमांक 1003 के कार्यों का सम्पादन करना ।
  • महालेखाकार/भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक/लोक लेखा समिति द्वारा उठाये गये आक्षेपों/लेखा परीक्षण कंडिकाओं के उत्तरों का परीक्षण |
  • राजस्व संकलन की समीक्षा तथा प्रगति का अनुश्रवण ।

महत्वपूर्ण उपलब्धियां :


  • वर्ष 2022-23 में राजस्व बजट 1500 करोड़ निर्धारित है, जिसे शत-प्रतिशत प्राप्त करने के प्रयास किया जा रहा है।

bonus buy games immortal ways spooktacular video game roll the dice bonus buy games sweet kingdom scommesse ippiche e corse vegas moose first deposit free spins bonus buy games wheel o gold pragmatic play slots slot deposit pulsa 2rb video game lucky tanks bonus buy games spirit blast best sports betting tips for beginners video game sword of fortune video game cash puzzle slot lucky cloverland slot gods pyramids power combo coins of fortune slot heimdall s gate cash quest pragmatic play casino rtp live bonus buy games sixsixsix mc casino deposit bonuses video game candy claw lightning fortune video game football x slot fortunes of aztec video game fortune code OK sport