सतर्कता एवंं शिकायत

सतर्कता एवंं शिकायत :


वन बल प्रमुख के अधीन सतर्कता एवं शिकायत शाखा समस्त स्तर से प्राप्त शिकायतों की जांच एवं अनुवर्ती कार्रवाई करती है। परिक्षेत्र अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं परिक्षेत्र अधिकारी, लिपिकीय कर्मचारी एवं अधीनस्थ कार्यपालिक कर्मचारी के विरूद्ध अपील प्रकरणों का निराकरण का दायित्व सर्तकता एवं शिकायत शाखा का है, जिसका विवरण तालिका में दर्शित है।
लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी (माह 1 अप्रैल-2023 से 31 मार्च-2024 की स्थिति में)
विभागीय जॉच, आरोप ज्ञापन एवं अपील/पुनर्विलोकन प्रकरण
प्रकरण का विवरण पूर्व शेष 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक प्राप्त प्रकरण कुल प्रकरण 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक निराकृत प्रकरण 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में प्रचलित प्रकरण
विभागीय जांच प्रकरण 22 13 35 10 25
आरोप ज्ञापन प्रकरण 08 05 13 09 04
अपील प्रकरण 18 15 33 16 17
पुनर्विलोकन प्रकरण 23 29 52 23 29
कुल योग:- 71 62 133 58 75

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया