About Destination :
The eco-tourism site Sapna Ropani is nestled within the Satpura Mountain Range. It is located just 1 km north of the Betul-Nagpur National Highway, approximately 15 km from Betul and 25 km from Amla. The site is also close to the Forest Rest House Sapna. This area is extremely picturesque, with the charm of the Sapna Reservoir drawing everyone’s attention. The eco-tourism site is uniquely situated with the Sapna Reservoir on one side and lush forest on the other. The melodious chirping of birds adds to the allure, making it a captivating destination for visitors. The Sapna Reservoir was constructed on the Machna River near Sohagpur village in Betul Development Block in 1956.
ईकोपर्यटन क्षेत्र सापना सतपुड़ा पर्वत श्रेणीं के अंतर्गत आता है। यह बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे मार्ग से उत्तर दिशा में 1 कि.मी. की दूरी पर है। जिसकी बैतूल से दूरी लगभग 15 कि.मी. है तथा आमला से दूरी 25 कि.मी. है। स्थल से वन विश्राम गृह सापना भी नजदीक है। यहां का क्षेत्र अत्यंत मनोरम है। यहाँ पर सापना जलाशय की रमणीयता सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। ईकोपर्यटन स्थल वनक्षेत्र के एक ओर सापना जलाशय एवं एक ओर वनक्षेत्र लगा हुआ है। यहाँ पक्षीयों की चह.चहाट, सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। बैतूल विकास खण्ड के ग्राम सोहागपुर के समीप माचना नदी पर वर्ष 1956 में सापना जलाशय का निर्माण किया गया था।