About Destination :
Tinchafall Eco-tourism site is located on the Indore-Simrol Road, just 25 km from the headquarters in Indore. The forest area of Tinchafall becomes exceedingly picturesque, thrilling, and lush green during the rainy season, showcasing its natural beauty. The forest at Tinchafall is home to a variety of tree species, including teak, saja, arjun, neem, khair, amla, bamboo, mahua, palash, and amaltas. A natural waterfall cascades down at Tinchafall, especially attracting tourists during the monsoon season. Its proximity to the Indore-Simrol Road makes it easily accessible for tourists, who can come here to enjoy the scenic natural beauty.
तिन्छाफाल ईकोपर्यटन स्थल इन्दौर - सिमरोल रोड पर स्थित है। यह मुख्यालय इन्दौर से 25 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। तिन्छाफाल पर्यटक स्थल का वनक्षेत्र वर्षाकाल में अति रमणीय, रोमांचित, प्राकृतिक सौन्दर्य एवं हरा.भरा दिखाई देता है। तिन्छाफाल के वनक्षेत्र में सागौन, साजा, अर्जुन, नीम, खैर, ऑवला, बांस, महुआ, पलास एवं अमलतास इत्यादी प्रजातियों के वृक्ष है। तिन्छाफाल मे प्राकृतिक फाल से पानी गिरता है एवं वर्षाकाल के दौरान पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करता है। इन्दौर- सिमरोल रोड से लगा होने के कारण सुगमता से पर्यटक सुगमता से पहुँच सकते हैं यहाँ आकर वे प्राकृतिक सौर्न्दय का आनंद लेते है।