About Destination :
Budi Chanderi Ecotourism Site is located in the tehsil of Chanderi in the Ashoknagar district of Madhya Pradesh, situated 18 kilometers from Chanderi on the Chanderi-Pichhore Road. Also known as Nadia Khoh, this site falls under the Devalkoh beat of the Chanderi forest range. The old fort and the famous Digambar Jain temple at Budi Chanderi are of historical significance. During the monsoon season, Budi Chanderi attracts tourists with its natural scenic beauty. At Budi Chanderi Ecotourism Site, there are remnants of forts and Jain temples from the 9th century built by the Chandela and Pratihara kings, as well as ruins of an ancient city from the 9th-10th century, which serve as major attractions for visitors. These historical sites are preserved by the Archaeological Survey of India.
बूढ़ी चन्देरी ईकोपर्यटन स्थल मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की तहसील चन्देरी में स्थित है जो चन्देरी-पिछोर रोड पर चन्देरी से 18 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। बूढ़ी चन्देरी को नादिया खोह के नाम से भी जाना जाता है यह वन परिक्षेत्र चन्देरी की बीट देवलखोह के अन्तर्गत आता है। बूढ़ी चन्देरी स्थित पुराना किला एवं प्रसिद्ध दिगम्बर जैन मन्दिर ऐतिहासिक महत्व के स्थल हैं। बूढ़ी चन्देरी ईकोपर्यटन स्थल वर्षाकाल में पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक रमणीय सौन्दर्य से आकर्षित करता है। बूढ़ी चन्देरी पर्यटक स्थल में 9 वी शताब्दी के चन्देल एवं प्रतिहार राजाओं के किले एवं जैन मन्दिर तथा 9वी-10वी शताब्दी के पुराने शहर के अवशेष हैं जो पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र हैं। इनका संरक्षण पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा भी किया जा रहा है।