खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर

संरक्षित क्षेत्र का नाम : खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर
जिले का नाम : धार
वनमंडल का नाम : धार
जी.पी.एस. : अक्षांश : 22 डिग्री 44 मिनिट 15.5 सेकिंड
देशांतर : 74 डिग्री 54 मिनिट 00.4 सेकिंड
क्षेत्रफल : कुल क्षेत्रफल - 348.12 वर्ग कि.मी.
जैव विविधता संरक्षण का इतिहास :

खरमोर पक्षी रहवास स्थल का पूर्व से संरक्षण किया जा रहा है, 04/06/1983 को स्वरूप में आये खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर के क्षेत्र में खरमोर पक्षी एवं अन्य वन्य प्राणी का संरक्षण एवं उनके आवास स्थल का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाता है । खरमोर पक्षी माह जुलाई से अक्टूबर के मध्य प्रजनन हेतु इस क्षेत्र में आते हैं ।

लेंडस्केप का विवरण : मुख्य रूप से अभ्यारण्य क्षेत्र में घास का मैदान है एवं अभ्यारण्य क्षेत्र में राजस्व एवं निजी क्षेत्र सम्मिलित है।  
वन का प्रकार : मुख्यत: दक्षिणीय ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों की श्रेणी में रखा गया है ।  
वनस्पति एवं वन्यप्राणी : मुख्य रूप से ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में पाई जाने वाली वनस्पति प्रजातियां अभ्यारण्य क्षेत्र में पाई जाती है जिनमें मुख्यत: सागौन, पलाश, महुआ, सिस्सु, धावडा, अंजन इत्यादि शामिल हैंं । वन्यप्राणी में मुख्यत: सियार, लोमडी, लकडबग्गा, नीलगाय, खरगोश आदि शामिल हैं ।  
रहवास का विवरण : मुख्य रूप से घास का मैदान सम्मिलित है ।  
पर्यटन जानकारी :
  • पर्यटन प्रवेश द्वार का विवरण : ग्राम पानपुरा, पंचायत महापुरा
  • पर्यटन जोन : पृथक से निर्धारित नहीं है ।
  • पर्यटन धारण क्षमता : निर्धारित नहीं है ।
  • ठहरने की व्यवस्था :
    ठहरने की व्यवस्था कमरों की संख्या बिस्तरों की संख्या
      निरंक  
  • रेल मार्ग : नजदीकी रेल्वे स्टेशन मेघनगर 80 कि.मी. है ।
  • सड़क मार्ग : इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से 08 कि.मी. दूरी पर है।
  • वायु मार्ग : इंदौर से दूरी 130 कि.मी. है ।

 

वेबसाइट संबंधी विवरण : उपल्ब्ध नहीं है ।
क्षेत्र की विशिष्टता : खरमोर पक्षी प्रजनन हेतु माह जुलाई से अक्टूबर के मध्य जोडे के रूप में आते हैं।
सम्पर्क सूत्र : अधीक्षक एवं उप वन मंडलाधिकारी उप वन मंडल सरदारपुर तहसील सरदारपुर जिला धार (म. प्र.), फोन: 07296-245796, ई-मेल : rosardarpur@mpforest.org

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया