आज का वन्यप्राणी

अंग्रेजी नाम : Little Green Heron
हिन्दी नाम : कंछा बगला
वैज्ञानिक नाम : Ardeola striatus (Butorides striatus)
विवरण : लगभग 45 सें.मी. का पक्षी वनो में नदी नालोंं के प्रवाह के पास पाया जाता है। स्‍लेटी रंग के पंख, गले के पास के पंख सफेद रंग के,  पीठ के पास के पंख गहरे हरे रंग के । शर्मीला पक्षी है।  नर और मादा एक समान दिखते है
आवास : पूरे भारत में पाया जाता है। दिन के समय विशेष कर वर्षा काल में नदियों एवं नालों के किनारों पर देखा जाता है ।
भोजन : केंकड़े, मछली आदि जलचर जीव ।
घोंसला : मार्च से अगस्‍त के मध्‍य अण्‍डे देता है। छोटे पेडोंं पर तीलियों से घोंसला बनाता है। तीन से पांच हल्‍के हरे नीले रंग के अण्‍डे देता है।

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया