ग्रीन इंडिया मिशन

परिचय

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "नेशनल एक्शन प्लान फाॅर क्लाइमेट चेंज" के 8 मिशनों में से एक ‘नेशनल मिशन फाॅर ए ग्रीन इंडिया’ के तहत 50 लाख हे. क्षेत्र में वनावरण तैयार किया जाना, 50 लाख हे. क्षेत्र वनों को सुधारना एवं वनों पर आधारित 30 लाख परिवारों की आजीविका में सुधार करने का लक्ष्य रखा गया है।

मिशन के अन्तर्गत संवहनीय विकास के अतिआवश्यक पहलुओं को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन के खतरों के मद्देनजर अर्थव्यवस्था एवं प्राकृतिक संसाधनों के बीच निकट संबंध को पहचानते हुए देश के प्राकृतिक जैविक संसाधनों के विस्तारण, प्रकार एवं गुणवत्ता को खतरे से बचाने का प्रयास है।

जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में ग्रीन इंडिया मिशन द्वारा इको सिस्टम सेवाओं के विकास को स्थानीय समुदायों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए समग्र रूप से उपचार प्रस्तावित है, जिसके तहत वनों का सुधार एवं पुनरूद्धार के साथ-साथ वन आश्रित स्थानीय समुदाय को वैकल्पिक एवं वन आधारित आजीविका के साधन उपलब्ध कराना एवं उनकी क्षमता विकास किया जाना प्रस्तावित है।

आधार

मध्यप्रदेश में ग्रीन इंडिया मिशन के क्रियान्वयन हेतु लैण्डस्केप आधारित परियोजना तैयार की गई है। इसके तहत ऐसे क्षेत्रों के उपचार की पहचान की गई है जो जलवायु परिवर्तन के परिणामों से प्रतिकूल रूप से प्रभावित होना संभावित हैं एवं साथ ही साथ ऐसे वन क्षेत्र जिनके गुणवत्ता व घनत्व में कमी होने से जलवायु को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेंगे। इसके तहत वर्तमान परिदृश्य, अल्पकालिक परिदृश्य एवं दीर्घकालिक परिदृश्यों में जलवायु परिवर्तन के परिणामों को वैज्ञानिक अध्ययनों एवं माॅडलों को आधार बनाया गया है।

1. EPCO भोपाल द्वारा प्रकाशित ‘‘Madhya Pradesh state climate change vulnerability assessment’’,
2. बैंगलौर द्वारा प्रकाशित ‘‘इम्पेक्ट ऑफ क्लाइमेट चेंज ऑन इंडियन फाॅरेस्ट : अ डायनमिक वेजिटेशन माॅडलिंग एप्रोच’’

विस्तार

प्रदेश में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत उपरोक्त अध्ययनों केे आधार पर 8 एल-1 लैंडस्केप की पहचान की गई है, जिसमें जलवायु परिवर्तन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 18 वनमण्डलों में 122 एल-2 लेवल लैण्डस्केप (मिलीवाटरशेड) के 735 एल-3 लेवल लैण्डस्केप (माइक्रो वाटरशेडों) शामिल है। विवरण तालिका 1 अनुसार (तालिका हेतु क्लिक करें) : -

ग्रीन इंडिया मिशन के तहत उपचार हेतु अतिसंवेदनशील लैण्डस्केप के चयन का आधार

(एपको, भोपाल व इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ साइन्स बैंगलौर के अनुसार)

अनु.क्र. जिला वनमंडल लैंडस्केप का अतिसंवेदनशीलता वर्ग
1 सतना सतना अल्प एवं दीर्घ परिदृश्यों में वनावरण परिवर्तन के प्रति अतिसंवेदनशीलता (आईआईएससी के अनुसार) एवं उच्च संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार)
2 बालाघाट दक्षिण बालाघाट
3 बैतूल पश्चिम बैतूल
4 धार धार
5 झाबुआ झाबुआ
6 बडवानी बडवानी
7 बडवानी सेंधवा
8 पन्ना दक्षिण पन्ना
9 श्योपुर श्योपुर
10 शिवपुरी शिवपुरी
11 उमरिया उमरिया उच्च संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार)
12 होशंगाबाद होशंगाबाद दीर्घ परिदृश्य एवं  में वनावरण परिवर्तन के प्रति अतिसंवेदनशीलता (आईआईएससी के अनुसार) एवं वर्तमान, शताब्दी मध्य एवं शताब्दी अंत की स्थिति में अल्प संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार)
13 सिवनी दक्षिण सिवनी दीर्घ परिदृश्य एवं  में वनावरण परिवर्तन के प्रति अतिसंवेदनशीलता (आईआईएससी के अनुसार), मध्य एवं शताब्दी अंत की स्थिति में उच्च संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार)
14 बैतूल उत्तर बैतूल लघु एवं दीर्घ परिदृश्य में वनावरण परिवर्तन के प्रति अतिसंवेदनशीलता (आईआईएससी के अनुसार), मध्य एवं शताब्दी अंत की स्थिति में उच्च संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार)
15 रायसेन रायसेन मध्य संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार) मध्य एवं अंत शताब्दी एवं बेसलाईन (एपको के अनुसार)
16 रायसेन औबेदुल्ललागंज
17 सीहोर सीहोर उच्च संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार), मध्य एवं अंत शताब्दी एवं बेसलाईन (एपको के अनुसार)
18 सागर दक्षिण सागर उच्च संयुक्त अतिसंवेदनशीलता (एपको के अनुसार), मध्य एवं अंत शताब्दी एवं बेसलाईन (एपको के अनुसार)

परियोजना

उपरोक्त चयनित लैण्डस्केप के 7,35,479 हे0 क्षेत्र के उपचार हेतु केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत एक पाँच वर्षीय दूरगामी परियोजना (Perspective Plan) तैयार की गई है। परियोजना के तहत प्रथमतः 18 वनमण्डलों का उपचार प्रस्तावित किया गया है, जो निम्नानुसार है - (क्लिक करें ।)

लेवल एल 1 लेवल एल 2 लेवल एल 3(माइक्रोवाटर शेड) क्षेत्रफल
शामिल वनमंडल मिली वाटरशेड
कैमूर पठार सतना 4 28 33343
नार्थन हिल्स प्लेंस उमरिया 4 24 31919
दक्षिण बालाघाट 12 71 74703
सतपुडा-नर्मदा होशंगाबाद 5 30 33355
दक्षिण सिवनी 11 67 75028
उत्तर बैतूल 4 20 27860
पश्चिम बैतूल 8 24 29083
विंध्य पठार रायसेन 10 67 51000
औबेदुल्लागंज 10 57 51350
सीहोर 5 28 27224
मालवा पठार धार 3 18 10794
निमाड झाबुआ हिल्स झाबुआ 3 20 20596
बडवानी 3 21 18218
सेंधवा 2 11 11708
बुंदेलखंड दक्षिण सागर 13 79 71378
दक्षिण पन्ना 9 64 68068
गीर्द श्योपुर 8 48 50343
  शिवपुरी 8 58 49501
योग 122 735 735479

वित्तीय व्यवस्था

भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रायल द्वारा गठित National Executive Council चौथी बैठक दिनांक 03/01/2018 में मध्यप्रदेष द्वारा प्रस्तुत दीर्घकालीन परियोजना (पाँच वर्षीय पर्सपेक्टीव प्लान) रुपये 3157.36 करोड़, 3,40,700 हे. की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसी के साथ परियोजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2017-18 के लिए ए.पी.ओ. रुपये 396.7258 करोड़ की राषि स्वीकृत की गई। योजना केन्द्र प्रवर्तित योजना के रूप में (60ः40 के अनुपात) में क्रियांवित किया जाना निर्धारित है।

योजना के अवयव

इस योजना के अन्तर्गत निम्नानुसार कार्य किये जाना है -

  1. वनावरण की गुणवत्ता बढ़ाना एवं इकोसिस्टम सर्विसेस इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट सेवाओं को बेहतर बनाना।
  2. इकोसिस्टम सेवाओं को को बहाल करना एवं वनावरण में वृद्धि करना।
  3. नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में वनावरण बढ़ाना।
  4. कृषि वानिकी एवं सामाजिक वानिकी द्वारा बायोमास बढ़ाना एवं कार्बन सिंक तैयार करना। 
  5. वेटलेंडस का विकास/संधार 
  6. ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का विस्तार
  7. वनो पर आश्रित समुदाय के लिए रोजगार के साधनों का सृजन करना।
    उक्त कार्याें का विवरण निम्नानुसार एवं मिशनवार तालिका-2 में दर्शाए गए हैं-
योजना के सब मिशन

तालिका दो

ग्रीन इंडिया मिशन के तहत विभिन्न घटकों के तहत प्रावधानित भौतिक व आर्थिक लक्ष्य

S. No. Sub Mission Physical Target (Ha.) Financial Target (Lakh Rs.)
Type Treatment Type
1. Sub Mission 1 (a) Moderately dense forest cover, but showing degradation 142,835 64270.41
2. Sub Mission 1 (b) (i) Type A : Eco restoration of degraded open forest with plenty of root stocks 60,191 28732.26
(ii) Type B : Eco restoration of degraded open forest with limited root stocks and open blanks 19,620 17269.45
(iii) Type C : Eco restoration of degraded open forest of largely open areas with sparse undergrowth 17,789 26097.05
3. Sub Mission 1 (c) Restoration of grasslands 25,562 27034.30
4. Sub Mission 2 (f) Restoration of abandoned mining area 635 1966.23
5. Sub Mission 3 (a) Plantation in urban and peri urban areas 406 1191.28
6. Sub Mission 4 (a) Agroforestry and social forestry in farmer land including current fallows 59,827 35105.72
7. Sub Mission 4 (b) Agroforestry and social forestry in Shelterbelt plantation 343 823.73
8. Sub Mission 4 (c) Agroforestry and social forestry in Highway/Rural roads/canals/Tank Bunds 13,142 26990.27
9. Sub Mission 5 Restoration of wetlands 350 629.72
10. Promoting Alternative Fuel Energy Biogas, Solar devices, LPG. Biomass-based systems. Improved stoves 114185.00 3768.11
  Total 3,40,700 233878.51
For Support Activities
1. Research (2% of A)   4677.57
2. Publicity/Media/outreach activities (1% of A)    2338.79
3. Monitoring and Evaluation (1% of A)    2338.79
4. Livelihood improvement activities, (17% of A)   39759.35
5. Strengthening local-level institutions (5 % A)    11693.93
6. Strengthening FDs (5% A)     11693.93
7. Mission Organization, operation and maintenance, contingencies and overheads (4% A)    9355.14
  Total   81857.48
  Grand Total 3,40,700 315735.99

ग्रीन इंडिया मिशन शाखा की जानकारी

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया